उपखंड नारायणपुर विधायक देवी सिंह शेखावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन का किया उद्घाटन
आमजन की सेवा में समर्पित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीसी मशीन की लम्बे समय से मांग करते आ रहे हैं। यहां पहले छोटी सीबीसी मशीन थी जिसकी क्षमता केवल 30 मरीजों की जांच ही उससे होती थी। क़रीब 20 ग्राम पंचायतों के मरीजों का भार था। मशीन जांच करते समय हांफने लग जाती थी। पूर्व सरकार के मंत्री के सामने भी समस्या रखी थी,जो पूरी नहीं हो पाई। क्षेत्र की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को महाराणा प्रताप समिति सोना डूंगरी अलवर के द्वारा सवा पांच लाख रुपए की एक बड़ी सीबीसी मशीन नारायणपुर चिकित्सालय को भेंट कर नई सौगात दी है।जिस मशीन का रविवार को बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने फीता काट कर उद्घाटन कर शुरू किया है। विधायक ने कहा कि नारायणपुर चिकित्सालय फिलहाल 30 बैंड का इसको 50 बैंडों का करवाने का प्रयास किया जाएगा। चिकित्सालय में महिला चिकित्सक नही होने से प्रसुता महिलाओं को परेशानी करनी पड़ती है जिसके लिए गायनिक चिकित्सक लाने के प्रयास किए जाएंगे। उनके साथ नारायणपुर सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी,जेडी चौधरी, सुल्तान सैनी, जयराम सैनी, राजेश कुमार, भवानी वैद्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।नारायणपुर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीसी मशीन की लम्बे समय से मांग करते आ रहे हैं। यहां पहले छोटी सीबीसी मशीन थी जिसकी क्षमता केवल 30 मरीजों की जांच ही उससे होती थी। क़रीब 20 ग्राम पंचायतों के मरीजों का भार था। मशीन जांच करते समय हांफने लग जाती थी। पूर्व सरकार के मंत्री के सामने भी समस्या रखी थी,जो पूरी नहीं हो पाई। क्षेत्र की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को महाराणा प्रताप समिति सोना डूंगरी अलवर के द्वारा सवा पांच लाख रुपए की एक बड़ी सीबीसी मशीन नारायणपुर चिकित्सालय को भेंट कर नई सौगात दी है।जिस मशीन का रविवार को बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने फीता काट कर उद्घाटन कर शुरू किया है। विधायक ने कहा कि नारायणपुर चिकित्सालय फिलहाल 30 बैंड का इसको 50 बैंडों का करवाने का प्रयास किया जाएगा। चिकित्सालय में महिला चिकित्सक नही होने से प्रसुता महिलाओं को परेशानी करनी पड़ती है जिसके लिए गायनिक चिकित्सक लाने के प्रयास किए जाएंगे। उनके साथ नारायणपुर सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी,जेडी चौधरी, सुल्तान सैनी, जयराम सैनी, राजेश कुमार, भवानी वैद्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।