नीलकंठ राजोरगढ़ में शांतिनाथ भगवान की जैन प्रतिमा की सुरक्षा की मांग को लेकर दौसा सांसद को सौंपा ज्ञापन
टहला/गोलाकाबास (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा) जैन समाज के 16 वें तीर्थकर रहे शांतिनाथ भगवान की जैन प्रतिमा की सुरक्षा की मांग को लेकर जैन समाज थानागाजी के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन ने दौसा सांसद जसकौर मीना के राजोरगढ़ में सौर ऊर्जा से संचालित पनघट कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में आगमन पर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया है कि शांतिनाथ भगवान की जैन प्रतिमा जो कि करीब 18 फीट ऊंची नीलकंठ राजोरगढ़ टहला में स्थित है और ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व में यहां पर एक विशाल जैन मंदिर रहा होगा क्योंकि इस मंदिर की अन्य प्रतिमाएं इसी स्थान पर बने हुए संग्रहालय में सुरक्षित रखी हुई है यह पर्यटन स्थल होने के कारण काफी लोगों का भी आना जाना लगा रहता है जहां लोग जूते चप्पल पहनकर इस प्रतिमा के पास फोटो आदि लेते हैं जिससे की प्रतिमा के साथ जैन धर्म की भी अवमानना होती है । उन्होंने मांग की या तो सरकार उक्त प्रतिमा के चारों और जाल लगाकर सुरक्षित करें या फिर जैन समाज को सुपुर्द कर दिया जाये । दौसा सांसद ने इस संदर्भ में पुरातत्व विभाग को पत्र लिखने की बात कहते हुए जैन प्रतिमा की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करवाने के लिए जैन समाज के अध्यक्ष को आश्वस्त किया । इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, थानागाजी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण जांगिड़ ,किशोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मीना,राजेन्द्र तिवाड़ी, श्याम सिंह तंवर आदि मौजूद थे ।