इशारा मिलते ही भिड़ गई सेनाएं पावटा में डोलची होली का आयोजन, भाभीयों ने देवरो की पीठ पर बरसाए कोड़े
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पावटा में शनिवार को ऐतिहासिक डोलची होली का खेल खेला गया l गांव में स्थित हदीरा मैदान में दोपहर बाद से ही लोगों का जमावड़ा लग गया l करीब तीन बजे ध्वज पूजन के बाद इशारा मिलते ही पीलवाड़ और दंनगस गोत्र की सेनाएं सज कर एक साथ डोलची होली खेलने के लिए मैदान में पहुंची l जहां ""शहीद बल्लू सिंह ""के जयकारों के साथ एक दूसरे की पीठ पर पानी की बौछार की जिससे लोगो की पीठ लहूलुहान हो गई l डोलची होली का खेल करीब दो घंटे खेला गया l इसके बाद पंच पटेलों की समझाइस के बाद खेल का समापन हुआ l कुछ समय पश्चात ही देवर- भाभी की होली भी खेली गई l जहां देवरो ने भाभीयों पर रंग डाला और भाभीयों ने देवरो की पीठ पर कपड़े के कोड़े बरसाए l
हमारे संवाददाता अवधेश अवस्थी ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले के महुआ उपखंड के गांव पावटा का सुप्रसिद्ध डोलचीे मेला प्राचीन परम्परा व् गौरवशाली इतिहास का बेजोड़ नमूना है
समीपवर्ती पावटा गांव का प्रसिद्ध डोलची होली मेला जो आपसी प्यार सोहार्द और बलिदान वीरता का परिचायक है। यह मेला वीर बल्लू शहीद की याद में खेला जाता है। जो की इस गांव की 250 वर्षो से भी पुरानी परम्परा और इतिहास का अनोखा संगम है यह रणबांकुरों का मेला, युद्ध परम्परा के साथ खेला जाता है। ईस मेले पर सभी गांव वासी डोलची बड़ी वीरता से खेलते है इसमे दो समूह एक दूसरे के साथ चमड़े की बनी डोलची से पानी भरकर प्रहार करते हैं जिससे आपस में लोग खून मय शरीर के साथ खेलते रहते हैं तकरीबन एक घंटे तक यह खेल खेला जाता है। जिसमें गांव से बहुत सारी संख्या में लोग शामिल होते हैं इसे देखने हजारो की संख्या में आसपास के गांवों शहरों से भी लोग आते है। जिसे सारा गांव बड़े धूमधाम से खेलता है। उसके बाद अनेको सजीव झांकी प्रदर्शित की जाती है व गांव के सभी युवा झूमते नाचते खेलते हुए जाते है। जिसमे शिव पार्वती भोलेनाथ सहित अनेकानेक झाकिया भी सजाई जाती है। इसमें क्षेत्र और आसपास के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह,कांग्रेस नेता अजय बोहर,महुआ प्रधान गीता देवी गुर्जर, धर्मसिंह, समाजसेवी रामराज भोपर,विजेन्द्र गुर्जर महवा, महवा सीओ ब्रजेश मीना, सलेमपुर थानाधिकारी बाबूलाल, पावटा सरपंच रेणु शर्मा, पूर्व सरपंच टीकम सिंह, पुर्व सरपंच हनुमान, जिंद कैप्टन भरत सिंह,जतन मास्टर, कल्याण पटेल, सीताराम पीलवाड़, जनक सिंह जिन्द, हनुमान जिन्द, गोपेश पावटा बंटी पावटा, सूबेदार सिरमौर,दशरथ पीपलखेड़ा, इंदर सिंह,राधे बैसला, घनश्याम टूडीयाना,कवि हाकिम मास्टर, सुरेश, जीतराम ठेकेदार, लोकेश,बलराम, सहित अनेक लोग मौजूद थे l फोटो