थानों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे खाकीधारी: भाजपाइयों ने एसपी संग खेली होली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) होली और धुलंडी का त्योहार वस्त्रनगरी में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति के साथ संपन्न हुआ। शहर में सक्रिय रहीं पुलिसटीम ने कानून व्यवस्था को बिगडऩे नहीं दिया, जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई। भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर, पुलिस लाइन ग्राउंड व पुलिस थानों व चौकियों में सुबह से ही होली के रंग उडऩा शुरू हो गए। होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी अधिनस्थों के साथ शामिल हुए। ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया।
भीलवाड़ा में पुलिस ने शनिवार को होली मनाई। पुलिस लाइन सहित,प्रताप नगर, भीमगंज, कोतवाली, सदर, कण्ट्रोल रूम,ट्रेफिक थाने में रंग खेला गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। दो दिन होली का त्योहार था। त्योहार पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रही। दो दिन सुरक्षा व्यवस्था में लगने के बाद शनिवार को पुलिस लाइन और थानों चौकियों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। पुलिस कर्मियों के साथ एसपी आदर्श सिद्धू, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, डीएसपी सिटी हंसराज, अन्य डीएसपी, कोतवाल डीपी दाधीच, ,प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा, सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया, ट्रैफिक इंचार्ज मेघना त्रिपाठी आदि पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
- भाजपा नेताओं ने भी एसपी संगखेली होली
शहर सहित जिले में बढ़ रही आपराधिक व सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा नेता शनिवार को ज्ञापन देने एसपी आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने एसपी आदर्श सिद्धू के साथ होली खेली।