रीको क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक पर तलवार एवं चाकू से हमला, पुलिस गहन जांच में जुटी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले सहित शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, वही अपराधियों में ख़ौफ़ ,व आम जन में विश्वास थाने में लिखे ये स्लोगन महज स्लोगन बनकर ही रह गए है, शहर सहित जिले में चाकूबाजी की घटनायें लगातार घटित हो रही है। शुक्रवार को रीको एरिया में शाम को 4:30 बजे एक युवक को हाथों में तलवार व चाकू लिए कुछ युवकों ने नाम बता पूछ कर घेरने के बाद चाकू एवं तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर इस घटना के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के बाद काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस ने सभी को समझाइश कर रवाना किया।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हमले के बाद पर्चा बयान में सीज गोदाम के पास आजाद नगर मैं रहने वाले दीपक 22 पुत्र बाबूलाल लखारा ने बताया कि उसका दोपहर बाद रीको में स्थित पार्क में नाम पता पूछने के बाद उल्टी सीधी बात करने पर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद शाम को लेबर कॉलोनी निवासी आरिफ, अली एवं उसके यहां नौकरी करने वाला अजय, समीर पठान सहित 5,- 7 लोगों ने रीको फोर्थ फेज में दीपक को दिन में हुये झगड़े को लेकर घेर लिया। इन युवकों ने दीपक के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे तलवार एवं चाकू से हमला कर दिया। इसके चलते दीपक के सिर, पीठ एवं कूल्हे पर पर चोटें आई है। पुलिस का कहना है कि युवक का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही