ग्रामीणों ने लगाया सरपंच पर राजनेतिक द्वेषता रखने का लगाया आरोप: अपने चहेतों के पीएम आवास मकानों का बिना पट्टो के करवाया निर्माण
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) पीपलून्द सरपंच एवं भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक के खिलाफ ग्रामीणों कांग्रेसी नेता कालू समदानी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरपंच द्वारा में राजनेतिक द्वेषता रखने, अपने चहेतों को पीएम आवास के मकानों का निर्माण बिना पट्टो के करवाने, झूठे मुकदमे में फ़सा देने की धमकी देने, पंचायत के बिना प्रस्ताव के पार्क बनवाने जैसे आरोप लगाए गए है। पीपलून्द के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए ज्ञापन में बताया कि कमलेश पिता खाना धोबी को फोन पर धमकाया की तुम कब्जे सुदा पत्थर हटा लेना वरना में तुझे झूठे मुकदमे में फ़सा दूंगा। आबादी भूमि जिस पर पूरे गाँव कि गाये बैठती थी जिसे बेसका कहते है, उक्त भूमि पर सरपंच वेद प्रकाश खटीक अपने चहेतों को खड़ा रहकर पीएम आवास के मकानों का निर्माण बिना पट्टो के करवाया। जो कानूनन गलत है। सरपंच बिना प्रस्ताव के पार्क बनवाने का झासा देकर स्वंम कब्जा करना चाहता है। कमलेश पिता खाना धोबी के खिलाफ जो भी रिपोर्ट सरपंच कि ओर से कि जायेगी वो सब झुठी है। हम सभी ग्रामवासी निर्दोष कमलेश पिता खाना धोबी के पक्ष मे बयान देते है। ओर कहा कि अगर अतिक्रमण हटाना है तो सरपंच वेद प्रकाश खटीक नोटिस दे सभी अतिक्रमण करने वालो को और फिर हटाओ राजनेतिक द्वेषता से नही।
पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने कहा कि जिस जगह पर पंचायत पार्क बनवाने चाहती है उस जगह पर पत्थर डाल दिये थे। तीन चार दिन पहले इस मामले को लेकर मैंने उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को रिपोर्ट दी थी। जो पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे है वो ही ज्ञापन दे रहे है। ज्ञापन देने के दौरान नवल मूंदड़ा, सोनू पंचोली, सोनू लखारा, मुकेश तेली, रगुवीर माली, कमलेश धोबी, रतन टांक, फूलचंद मीणा, संवरा खारोल, नितेश शर्मा, मनीष वैष्णव, राहुल तिवाड़ी, जगदीश रैगर, शंकर साहू, गुड्डू तेली, सोनू खारोल, गोविंद गौड़, रामप्रसाद कुम्हार, सावरा कुम्हार, टोनू कंजर, सचिन कंजर, कानू कंजर, हरीश भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे।