बेशकीमती जमीन नीलामी रोकने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, नौ वार्ड पंचों ने दिया पीपलूंद सरपंच के खिलाफ ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत पीपलूंद की बेशकीमती जमीन की नीलामी रोकने के लिए आज ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरपंच द्वारा की जा रही नीलामी को रोकने की मांग की।
उप सरपंच सावन टांक के नेतृत्व में आज उपखंड कार्यालय पर ग्राम पंचायत के 9 वार्ड पंचों सहित महिला एवं पुरुष पहुंचे वहां पर उपसरपंच टांक द्वारा ज्ञापन पढ़ा गया जिसमें उन्होंने कहा कि इस जमीन पर भविष्य में कई सरकारी विभाग के कार्यालय बनने की संभावनाएं हैं जिसको सरपंच
अपने चाहतों को नीलामी के माध्यम से फायदा देगा। नीलामी नहीं रोकने से सभी ग्रामीणों में भारी रोज व्याप्त है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पीपलूंद की आ.न. 2283/1 व 2283/2 को ग्रा.पं. वर्तमान सरपंच जबरदस्ती बिना ग्रामवासियों की सहमति के और वार्ड पंचों को गुमराह करके पंचायत में प्रस्ताव लेकर के भुखण्डों के नीलामी की जा रही है। इससे सम्पूर्ण ग्राम पंचायत आहत है, दिनांक 28 फरवरी को ग्राम. पीपलून्द मे रात्री को स्थान गोपीनाथ जी मंदिर के यहां सभी इकट्ठे हुये थे जिसमे सभी ग्राम पंचायत के समस्त वार्डपंच, पुर्व सरपंच और मान्यवरों के उपस्थिती में एक स्वर से प्रस्ताव लिया गया की भूखण्डों की नीलामी किसी भी कीमत पर नहीं होगी, 29 फरवरी को ग्राम पंचायत में जाकर के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आपत्ती भी दर्ज करवा दी गई है। इस दौरान वार्ड पंच दुर्गा देवी, भूरी देवी, दुर्गा देवी टांक, नियाली देवी, राधा देवी, लादू सहित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।