तम्बाकू सेवन से रामगढ़ में बढ़ने लगे कैंसर रोगी
रामगढ़, अलवर (राधेश्याम गेरा)
जयपुर में संचालित भगवान महावीर कैंसर संस्थान द्वारा रामगढ़ कस्बा सीएचसी पर निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि गोयल और डाक्टर अमनीश कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों की जांच की गई। जिसमें रामगढ़ सीएचसी पर करीब चालीस लोगों की कैंसर सम्बंधी जांच की तो उसमें चार रोगी कैंसर से पीड़ित पाए गए। जो कि जांच के हिसाब से दस प्रतिशत लोगों में बढते रोग की और दिखाई दे रहा है।
इन चारों रोगियों को स्वयं को भी मालूम नहीं था कि वह कैंसर जैसी घातक बिमारी से ग्रसित हैं। भगवान महावीर कैंसर संस्थान जयपुर से आई टीम द्वारा इन सभी रोगियों को जयपुर में निशुल्क उपचार कराने की सलाह दी गई। और टीम के साथ आए संजीव कुमार ने बताया कि यह रोग ज्यादातर तम्बाकू उत्पाद जैसे बीड़ी सिगरेट और गुटका खाने से होता है यह चारों रोगी भी तम्बाकू उत्पाद का सेवन करने वाले हैं। संजीव कुमार ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पूरे राज्य भर में शिविर लगाए जाते हैं और अभी अलवर जिले में शिविर लगाए जा रहे हैं।