मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के तहत हुआ टपूकड़ा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा चुनाव में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने एवं प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा युवाओ का मतदान में भाग लेने एवं प्रचार प्रसार करने हेतु 28 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक चलाए जा रहे ' मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम के तहत नव मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर से पधारे राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ राजकुमार गोयल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी द्वारा मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाकर की। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु एक सेल्फी प्वाइंट बनाकर अन्य छात्राओं को मतदान के प्रति जागृत किया । स्वयं सेविकाओं ने इस अवसर पर आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु विभिन्न पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर डॉ गोयल ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका एवं उसके लिए मतदान की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज चोपड़ा ने अपने व्यक्तव में ' चुनाव का पर्व देश का गर्व' पर बोलते हुए मतदान एवं मतदाता से जुड़े विभिन्न एप के बारे में स्वयंसेविकाओं को बताया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ डॉ उमा शर्मा, डॉ रविन कुमार, प्रकाश चौधरी, सुरेश कुमार, नागेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।