विधानसभा चुनाव-2023: मतदान के अंतिम 72 घंटों के लिये दिशा-निर्देश, उड़न दस्तों एवं निगरानी दलों को रहना होगा अलर्ट
खैरथल ( हीरालाल भूरानी) विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान मतदान के अंतिम 72 घंटों के लिये उड़नदस्तों, एफएसटी व एसएसटी सहित सभी निगरानी दलों को अलर्ट रहकर कार्य करना होगा।
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये निर्वाचन व्यय व अनुवीक्षण के दृष्टिगत आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय के लिये मतदान के अंतिम 72 घंटों के लिये सर्तकता के साथ कार्य करना होगा। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़ी टीमों, उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीवीटी, ईएमसी, उत्पाद शुल्क टीम, एमसीएमसी, डीईएमसी, लेखांकन टीम, 24 गुणा 7 जिला ईईएम नियंत्रण कक्ष आदि को मतदान के अंतिम 72 घंटों के दौरान सुदृढ़ीकरण किया जाकर अधिक सक्रिय व सचेत रहना होगा। जहां कही भी अपेक्षित हो, उसके लिये केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की व्यवस्था की जा सकती है।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने समस्त आरओ को निर्देशित किया है कि मतदान तिथि के 72 घंटों में उड़न दस्तों को अधिक सक्रिय किया जाये, जिससे किसी भी प्रकार की नगद राशि, हथियार, उपहार, लिकर आदि का वितरण नहीं किया जा सके। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी उड़नदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दलों के साथ लगाया जाये। विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में या व्यय संवेदनशील पॉकेटों में मतदान से पहले अंतिम 72 घंटों में सुदृढ़ किया जाये तथा ऐसी अवधि के दौरान एफएसटी को किसी भी परिस्थिति में विघटित नहीं किया जायेगा। अंतिम 72 घंटे के दौरान पुलिस तैनाती की योजना बनाये, क्योंकि मतदान ड्यूटी के लिये पुलिस की आवश्यकता हो सकती है। अंतिम 72 घंटे के दौरान किसी भी स्थिति में एफएस और एसएसटी को भंग न किया जाये। सभी का उद्देश्य यही रहना चाहिए कि अंतिम 72 घंटे में कोई भी दल या उम्मीदवार मतदाताओं को किसी भी प्रकार से प्रभावित न कर सके।