24 नवंम्वर तक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे वोट
भरतपुर- विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु चुनाव ड्यूटी (पोलिंग पार्टी, पुलिस कार्मिक, आर.ए.सी. आदि) पर तैनात कार्मिक एवं अन्य जिलों के कार्मिक जिन्होनें डाक-मतपत्र से मतदान हेतु फॉर्म-12 से आवेदन किया है, उनके डाक मतपत्र 21 से 23 नवंबर तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 24 नवंबर को एमएसजे कॉलेज एवं 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सभी रिटर्निंग अधिकारी, मुख्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे।
डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात ऐसे कार्मिक जिन्होने अपने डाक-मतपत्र से मतदान नहीं किया है, वे 21 से 23 नवम्बर तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 24 नवम्बर को एम एसजे कॉलेज भरतपुर एवं 22 से 24 नवम्बर तक सभी रिटर्निंग अधिकारी, मुख्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र पर उपस्थित होकर डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं।