चुनाव कार्य में लापरवाही पर 4 अधिकारीयों को मिली चार्ज शीट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी प्रभारी अधिकारियों को दी चार्जशीट
भरतपुर,-। विधानसभा आमचुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना एवं चैकपोस्टों पर धनबल, अवैध शराब व अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन की जांच के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारियों द्वारा दायित्वों में लापरवाही बरते जाने पर 4 अधिकारियों को चार्जशीट जारी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा जारी चार्जशीट के अनुसार स्थैतिक निगरानी दल ऊंचा नगला चैकपोस्ट प्रभारी राउमावि साबोरा के प्रधानाचार्य उदय सिंह चाहर, स्थैतिक निगरानी दल ऊंचा नगला चैकपोस्ट के द्वितीय पारी प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामवीर, स्थैतिक निगरानी दल रारह चैकपोस्ट के प्रभारी प्रधानाचार्य हेमेन्द्र कुमार गोयल एवं स्थैतिक निगरानी दल रारह चैकपोस्ट के द्वितीय पारी प्रभारी राउमावि बहनेरा के प्रधानाचार्य सुभाष पाराशर को नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि विभिन्न समय पर उच्च अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकगण द्वारा निरीक्षण के समय स्थैतिक निगरानी दल प्रभारियों की लापरवाही पाई गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान सिविल सेवा नियम-1958 के तहत चारों प्रभारी अधिकारियों को चार्जशीट जारी कर 15 दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।