स्थायी प्याऊ सेवा समिति नगर के सौजंय से 13 अस्थिकलश नगर से सौरोंजी के लिए रवाना
नगर भरतपुर
नगर| कस्बे मे लाकडाउन के कारण अस्थि विसर्जन से वंचित दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए स्थायी प्याऊ सेवा समिति नगर के सौजंय से आज नि:शुल्क मोक्ष अस्थि कलश यात्रा नगर से सौरोंजी के लिए यात्रा संयोजक श्री सुशील प्रधान, श्री पंडित शिवा गजिया पार्षद, श्री रविन्द्र (रिंकू) जानू वाले, ठाकुर सिंह के नेतृत्व में ब्रह्म मुहूर्त में प्रात 4.15 बजे रवाना हुई जिसमें 15 अस्थिकलश का पंजियन हुआ।
2 अस्थिकलश पारिवारिक कारणो से यात्रा में शामिल नहीं हो पाये जबकि 13 अस्थिकलश को एक बस द्वारा रवाना किया गया। प्याऊ समिति के सदस्यों द्वारा सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क, सेनेटाइजर और ग्लप्स देकर विदा किया। इस अवसर पर निःशुल्क मोक्ष कलश यात्रा के संयोजक श्री सशील प्रधान, पार्षद शिवा गजिया श्री शीश राम गोला (कामवन के प्रसिद्ध कवि), श्री रविन्द्र (रिंकू) जानू वाले, श्री अमर चंद बाबू जी, बच्चू सिंह चौहान, श्री तोता राम प्रजापति,रणधीर सिंह, डालचंद, रामखिलाडी, मधुवन सिंह, रामेश्वर, भारत,रुपी,बाबूलाल,बलवीर,हीरा लाल, मुकेश,विधा सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट