मशीन आने के बाद भी डीग के रेफरल चिकित्सालय में रोगियों और गर्भवती महिलाओं की पिछले तीन माह से नहीं हो रही है सोनोग्राफी
डीग -15 जून भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को उप जिला कलैक्टर सुमन देवी को ज्ञापन देकर डीग के रैफरल चिकित्सालय में सोनोलोजिस्ट के अभाव मे अनुपयोगी पडी सोनोग्राफी मशीन को शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया की डीग के रैफरल हाँस्पीटल में विगत करीब 3 माह से सोनोग्राफी नहीं हो रही है जबकि यहां सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है जिसके चलते उप खंड के लोगो रोगियों ओर गर्भवती महिलाओं को भरतपुर ले जाकर निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर मंहगे दामों में सोनोग्राफी करानी पड रही है, लाँकडाउन के चलते सार्वजनिक परिवहन बंद होने के कारण लोगों को निजी वाहन से रोगियों व गर्भवती महिलाओं को भरतपुर ले जाने के लिए 1500- से 2000 रू खर्च करने पड रहै है डीग के रेफरल चिकित्सालय में प्रतिमाह लगभग 200 डिलेवरी होती हैं, लाँकडाउन से पहले डीग के हाँस्पीटल में हर शुक्रवार को भरतपुर से सोनोग्राफी विशेषज्ञ भेज कर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की जाती थी, पर अब तो क्षेत्रिय विधायक पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के सहयोग से डीग के रैफरल चिकित्सालय में नई बड़ी भी आ चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनदेखी और उपेक्षा के चलते पिछले 2 महीने से महीने से नई सोनोग्राफी मशीन भी धूल चाट रही है, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में चेतावनी दी है की यदि शीध्र सोनोग्राफी मशीन चालू नही की गई तो बे इसको लेकर जन आन्दोलन पर मजबूर होंगे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट