नांगल में असुरिक्षत ढंग से संचालित दो खान ढही: कम्प्रेसर मशीन क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा टला
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नांगल जोन में भरभरा कर गिरी खानो की जॉच करने रविवार को खनिज विभाग की टीम मोके पर पहुची। मौके पर वैध खाने लापरवाही से असुरिक्षत ढंग से संचालित होने के कारण ढह गई। जिसमें कम्प्रेसर मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। जनहानि होने से बच गई है। उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को मौका रिर्पोट सोप दी गई है।
खनिज विभाग के खनिज कार्यदेशक भीमसिह व वीरेन्द्रसिह खान ढहने की सूचना के बाद रविवार का मौके पर घटना स्थल की जॉच करने पहुचे। मोके पर स्वीकृत खनन पटटा 354/03 व 357/03 वेध लीज में मेसनरी स्टोन व मलवा पडा पाया गया। इन लीज हरियाणा के बसी निवासी इरसाद पुत्र आमीन व हरियाणा के फिरोजपुर झिरका निवासी फकरू पुत्र इसराइल व रब्बा निवासी फकरू चला रहेा थे। जिन खानो में दो दिन पूर्व खनन के लिए ब्लास्टिंग की गई।
जिससे पत्थर लूज हो गया। जिसमें कम्प्रेसर मशीन पहाड मे होल करने मे जुटी हुई थी। अचानक पहाड भरभरा कर गिर गया। जिसमे कम्प्रेसर मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन जनहानि होने से बच गई है। मौक पर तकनीकी स्टाफ व खनन कर्ता नही पाऐ गए। मौकेपर पिलर भी नहीपा ऐ गए है।खनन कार्यभी अनुचित तरीके से होना पाया गया है। जिसकी जॉच रिर्पोट उपखण्डाधिकारी संजयगोयल को सौप दी है।
- रामनिवास मंगल (एम.ई खनिज विभाग भरतपुर) का कहना है कि: टीम को मोके पर भेज कर जॉच कराई गई है। जो असुरिक्षत ढग से संचालित खान लापरवाही से ढह गई थी। खान को बंद कराके लीज धारक को हिदायत देकर खान चालाने के लिए पाबंद किया गया है। कोई जनहानि नही हुई है।