शिक्षा राज्यमंत्री के गृह क्षेत्र में अध्यापको का टोटा:ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर की तालाबंदी, कामां जुरहरा मार्ग पर लगाया जाम

Nov 25, 2022 - 00:25
Nov 25, 2022 - 00:29
 0
शिक्षा राज्यमंत्री के गृह क्षेत्र में अध्यापको का टोटा:ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर की तालाबंदी, कामां जुरहरा मार्ग पर लगाया जाम

कामां, भरतपुर (मुकेश कुमार)

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के विधानसभा क्षेत्र में अध्यापकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर की तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन किया और कामां - जुरहरा मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया कामां  उपखंड क्षेत्र के गांव गुण्डगाँव में अध्यापकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर दी अध्यापकों को विद्यालय में नहीं घुसने दिया

कामां विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय विधायक जाहिदा खॉन के राजस्थान सरकार में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री होने के बावजूद भी कामां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है विद्यालयों में अव्यवस्थाओं का आलम व्याप्त है अधिकतर विद्यालय अध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब कामां उपखंड क्षेत्र के गांव गुण्डगाँव में अध्यापकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर दी अध्यापकों को विद्यालय में नहीं घुसने दिया नाराज ग्रामीणों ने कामां जुरहरा मुख्य सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया |

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन :-

प्रदर्शन करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गुडगांव के उच्च प्राथमिक  विद्यालय में 337 बच्चों का नामांकन है उनको पढ़ाने के लिए 12 अध्यापकों की पोस्ट स्वीकृत है उनमें से 7 पोस्ट खाली चल रही है कार्यरत 5 अध्यापकों में से भी दो अधिकतर छुट्टी,डाक या अन्य सरकारी कार्यो में व्यस्त रहते है मात्र तीन अध्यापक 337 बच्चों को पढ़ाने के लिए अपर्याप्त है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है कई बार विधायक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे मजबूरन आज विद्यालय के गेट पर ताला लगाना पड़ा गुरूवार को विद्यालय गेट पर तालाबंदी हो जाने के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में एसडीएम दिनेश शर्मा सीबीईओ मनोज चौहान पीईईओ धीरेन्द्र शर्मा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईस की |एसडीएम दिनेश शर्मा के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन  मे अलग-अलग विद्यालयों से में गुडगांव के विद्यालय में अध्यापन हेतु व्यवस्था के तौर पर चार अध्यापकों लगा दिए  जिसके बाद ही गतिरोध समाप्त हो सका और ग्रामीण ताला खोलने पर राजी हुए|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................