बयाना में कोरोना अब गांवों की ओर, अब तक 296 पाॅजिटिव
बयाना भरतपुर
बयाना 05 अगस्त। की जांच के लिए कस्बे की भांति गांवों में भी संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग का अभियान चलाया गया है। बयाना कस्बा सहित अब कोरोना संक्रमण गांवों में भी अपने पैर पसारने लगा है। जिससे काफी हलचल का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की ओर से भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है और कोरोना इधर उपखंड अधिकारी व इंसिडैंट कमांडर सुनील आर्य एवं चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह गुर्जर ने सभी लोगों से कोरोना से बचने के लिए स्वच्छता, मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना और अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील करते हुए सभी लोगो से कोरोना जांच के लिए चलाए जा रहे सैम्पलिंग अभियान में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने के बजाए इससे बचने और सतर्क रहने तथा अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सैम्पलिंग करवाकर जांच करवाने की आवश्यकता है। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर मानसिंह मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना पाॅजिटिव के 15 नए मामले सामने आने के बाद बयाना में अब तक 296 कोरोना पाॅजिटिव के मामले आ चुके है। जिनमें से करीब 250 मामले रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने बताया कि दो दिन में यहां 190 जनों की जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई। अब तक 2699 जनोें की सैम्पलिंग व कोविड सर्वे के तहत 15.50 लाख स्क्रिनिंग की जा चुकी है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट