अस्पताल परिसर बना मयखाना, शराब पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
कोरोना संक्रमण से देश त्रस्त और चिकित्सक अस्पताल में शराब पार्टी में मस्त कोरोना काल में कोरोना योद्धा कर रहे हैं अस्पताल परिसर में शराब पार्टी धरती के भगवान मानने वाले डॉक्टर ही कर रहे हैं अस्पताल में शराबी पार्टी शराबी पार्टी की कस्बे में चल रही विभिन्न प्रकार की चर्चाएं
नगर (भरतपुर)
नगर :कोरोना संक्रमण ने पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा रखी है तो वही कोरोना काल से मरीजो को बचाने के लिए भगवान मानने वाले कोरोना योद्धा चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ ही अस्पताल को मयखाना बनाकर बाहरी अन्य लोगों के साथ खुलेआम शराबी पार्टी कर रहे है. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह वही चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी हैं जो मरीज व उनके परिजन चिकित्सकों को दिखाने से कतराने लगे हैं. इस तरह की घटनाओं को लेकर कस्बे में जगह जगह पर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी चलने लगी है की जब धरती के भगवान चिकित्सक ही अस्पताल परिसर में अन्य लोगों के साथ शराबी पार्टी करने में मस्त रहे है तो लोग आखिर किसको दिखाएं.जब मरीज चिकित्सकों के पास दिखाने अस्पताल में जाते हैं तो मरीजों से दूर-दूर रह कहकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दूर से ही देख कर बाहर निकाल देते हैं
इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल वाल्मीकि की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है,ज्ञापन में बताया कि कोविड-19 को देखते हुए चिकित्सकों का बर्ताव व व्यवहार मरीजों के प्रति अच्छा नहीं है,मरीजों से दूर दूर रह कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपने क्वार्टर से बाहर निकाल देते हैं और अस्पताल परिसर में अन्य लोगों के साथ शराबी पार्टी कर रहै है जिससे कस्बे के लोगों में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के प्रति भारी रोष व्याप्त होने के कारण विभिन्न प्रकार की कस्बे में चर्चाएं भी हो रही है,ज्ञापन देकर डॉक्टर राकेश खत्री ,डॉक्टर सौरभ बंसल,कंपाउंडर शिव सिंह सहित अन्य लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर से लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट