जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 का किया निरीक्षण
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ऊंचा नगला बॉर्डर से छोकरवाड़ा तक का दौरा किया उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, नगर निगम आयुक्त कमल राम मीणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार, एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ रहे इस दौरान उन्होंने अधिक दुर्घटना होने वाले स्थानों एवं चौराहों का अवलोकन किया और आवागमन को सुगम बनाने, जगह-जगह वाहनों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए ब्रेकर लगवाने, सांकेतिक बोर्ड और लाइट लगवाने के निर्देश दिए, कई स्थानों पर उन्होंने कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए इस दौरान शीशम तिराहे की काली बगीची रोड के मोड की चौड़ाई करण करने के निर्देश भी दिए।