नंगली मेघा में कठूमर के गाँव खेड़ा मैदा के कलाकारों ने किया भजन कीर्तन प्रस्तुत।
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेर रा) रामगढ़ क्षेत्र के नंगली मेघा गाँव में मंगलवार 28 कावड़ियों ने सीताराम जी मंदिर पर कावड़ चढ़ाई और जलाभिषेक किया। बाद में पूजा आरती की गई तथा हवन के कार्यक्रम में सभी 28 कावड़ियों ने आहूति दी। इस दौरान कठूमर क्षेत्र के गाँव खेड़ा मैदा के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। इसके बाद प्रसाद का आयोजन समस्त गाँव के सहयोग से किया गया। आपको बतादें कि 20 जुलाई बुधवार को शाम 05:00 बजे नंगली मेघा से चौथी डाक कावड़ यात्रा के लिए 28 युवा हरिद्वार रवाना हुए और हरिद्वार से 24 जुलाई रविवार शाम को नंगली मेघा के लिए रवाना हुए। जो सीताराम मन्दिर पर पहुँचे और कावड़ चढ़ा कर जलाभिषेक किया। नंगली मेघा के ग्रामीणों ने कावड़ियों के जाने के बाद से ही गाँव में कठूमर के खेड़ा मैदा गाँव से भजन मण्डली बुलाकर भजन कीर्तन का आयोजन शुरू करवाया जिससे गाँव में भक्ति मय माहौल बना हुआ था। तीन दिनों से कठूमर उपखण्ड के गाँव खेड़ा मैदा की भजन मंडली के कलाकार राजेश द्वारा अपने भजन कीर्तन की प्रस्तुतियों द्वारा ग्रामीणों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान भोला जांगिड़, हेमू चौधरी, शमशेर राजपूत, भूरा चौधरी, राजपाल राजपूत के अलावा समस्त कावड़िया एवं अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।