जहाजपुर कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बना राजकीय महाविद्यालय देवली
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) विगत तीन वर्षों से जहाजपुर महाविद्यालय के विद्यार्थी यहां परीक्षा सेंटर नहीं होने के अभाव में परीक्षा देने के लिए प्राइवेट राजीव गांधी महाविद्यालय अमरवासी में जाना पड़ता था। इस प्राइवेट महाविद्यालय में परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थीयों को महाविद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारीयों द्वारा अवेध वसुली की जाती रही थी जिससे विद्यार्थीयों को शारिरिक एवं आर्थिक रूप से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था।
विद्यार्थियों की इस समस्या को लेकर एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वैष्णव और इकाई अध्यक्ष पंकज मीणा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को पत्र लिखा था जिसमे बताया था कि राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को परीक्षा के लिए राजीव गांधी महाविद्यालय अमरवासी जाना-आना पड़ता है। इस महाविद्यालय में परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थीयों को महाविद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारीयों द्वारा अवेध वसुली की जाती है जिससे विद्यार्थीयों को शारिरिक एवं आर्थिक रूप से परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
छात्र नेताओं ने विद्यार्थीयों की परेशानीयों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी महाविधालय अमरवासी के बजाय राजकीय महाविधालय देवली एवं राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा करने की मांग की। राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों की मांग पर गौर करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता कर जहाजपुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तन करवाया। गुर्जर के इन प्रयासों से जहाजपुर महाविद्यालय के छात्रों को राहत मिली है।