खाने के बाद पैसे मांगने पर पुलिस ने होटल मालिक के साथ की मारपीट
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) थाना पुलिस के पुलिस कर्मियों द्वारा एक होटल मालिक को उठा कर ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला चावण्डिया चौराहे के पास स्थित बंगाली ढाबा का बताया गया है।
ढ़ाबा मालिक तपन राय ने बताया कि उसकी एक होटल देवली में भी है जहा पर जहाजपुर पुलिस के 4 कांस्टेबल आए ओर खाना लेकर आए उनसे पैसे मांगने पर नहीं दिए। उसके बाद जहाजपुर चावण्डिया चौराहे के पास स्थित मेेेरी होटल पर आए वहां पर आकर मेरे को मेरी होटल से उठाया और बलेनो कार में डाल दिया और गाड़ी के मेरे साथ मारपीट करते हुए थाने पर ले गए वहां पर जाकर भी मेरे साथ जबरदस्त मारपीट कर जिस से मेरी आंख पर चोट आई है उसके बाद मुझे लॉकअप में बंद कर दिया।
कुछ देर बाद थानाधिकारी राजकुमार नायक दिखे तो मैने उनको आवाज़ लगाई तो उन्होंने मुझे बाहर निकला और अपने चैंबर में बैठा कर पूरा वाकया पूछा तो मैने मेरे साथ हुई घटना की आपबीती बताई उसके बाद मेरे से लिखित में एक सादे कागज पर रिपोर्ट लिखाई और कार्यवाही करने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। आज ही स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पुलिस महानिदेशक, आईजी आज ही पत्र लिखा था।