चूला गांव में स्थित प्रसिद्ध धाम श्री गुन्दा सिद्ध महाराज के मंदिर प्रांगण में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ धर्मेन्द्र चर्खिया) बानसूर उपखण्ड के चूला गांव में प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास जी (श्री गुन्दा सिद्ध जी) महाराज के मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ। जिसमें *मुख्य अतिथि राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक* रहे। जिन्होंने कहा कि श्रावण मास में विशेषकर धार्मिक आयोजन लोगों की भावनाओं से जुड़े होते हैं और उनकी श्रद्धा के अनुसार जहां ग्रामीण परिवेश का संगम होता है। सुबह से ही लोगों ने बाबा कि झांकी सजाकर डीजे बजाते हुए बाबा को ध्वजा चढ़ाई तथा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया।
जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पूरण गुर्जर, प्रहलाद भगत, चम्पा लाल शर्मा, सावन शर्मा, सोमदत्त शर्मा वीरू, मनोज, कालू मीणा, संत रामदास जी, जगदीश दास जी, पूरण दास जी, शोभाराम दास जी, विष्णुदास जी, प्रेम, योगेश, रामानंद शर्मा, सुमित कुमार, सल्लू, आनंद सहित कल्याणपुरा, मोठूका, फतेहपुर, मुकंदपुरा, चुला, ग्वाड़ा, रघुनाथपुरा, क्यारा, भोज का बड़ आदि गांव के हजारों लोगों ने भाग लिया तथा पहाड़ी पर स्थित बाबा के धाम में ढोक लगा कर प्रसाद ग्रहण किया।