सिवरेज श्रमिको को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत श्रमिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप में बीएल गोठवाल ने श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर है जिनका पता प्रत्येक श्रमिक साथी को होना आवश्यक है, क्योंकि श्रमिक साथी राष्ट्रहित के विकास कार्यों में कार्य करते है। जो एक राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। इसलिए सभी श्रमिक साथी ई मित्र पर पंजीयन करवाकर लाभकारी योजनाओं का फायदा ले सकते है। सुरक्षा इंजिनियर श्याम पाल सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक साथी साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सभी श्रमिक सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर कार्य करें। इस दौरान पायल ने स्वच्छ आदतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खाना खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोए, नित्य स्नान करें और अपने आस-पास गन्दगी नहीं फैलने दें। स्वयं स्वच्छ रहें तथा दूसरों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएं। एल एण्ड टी कम्पनी के रोहिणी, राधा व अभिषेक ने भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।