ग्राम विकास अधिकारियो ने काले कपड़े पहन किया विरोध प्रदर्शन
मकराना (नागौर, राजस्थान /मोहम्मद शहजाद) विगत चार वर्षो से अपनी मांगो को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ न्याय के लिए बार बार नये नये तरीको से आन्दोलन करने के लिए मजबुर है। मकराना ग्राम विकास अधिकारी संघ ने दो दिनो से सरकार के वादा खिलाफी को लेकर काले कपड़े धारण कर पंचायत समिति परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एंव पंचायतराज के नाम ज्ञापन भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है।
ग्राम विकास अधिकारी नागौर के जिला प्रतिनिधि भैरूराम गोदारा ने बताया कि सरकार ने विगत 18 माह में तीन बार हमारी मांगो के सम्बंध में उच्च स्तरीय समझोता कर चार पांच मांगो पर सहमति बन गई थी उसके बाद भी आज दिन तक समझोता लागु नही करने पर तृतीय चरण के तहत पंचायत समिति स्तर पर पांच दिनो तक धरना प्रदर्शन करने के बाद एक सितम्बर से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मोके पर अध्यक्ष मुलचन्द वर्मा, ब्लाॅक मंत्री नरेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष गोविन्द देवन्दा, नरेन्द्र आर्य, गोरधन मीणा, रामखिलाड़ी मीणा, हरिनारायण शर्मा, छोटुराम, राजेन्द्र तेजस्वी, बाबुलाल जैन सहित ग्राम विकास अधिकारी मोजुद रहे।