वैर उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में पहली बार छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ हुए संपन्न
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर महाविधालय के प्राचार्य आरडी मीना ने बताया की राजकीय महा विधालय में छात्र संघ के चुनाव शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से कराया गया है चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए जगह जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहा जो कॉलेज परिसर में वोट करने आ जा रहे छात्र वोटर्स पर निगरानी रखें हुए थे कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में वोटर्स को कॉलेज की आई डी देख कर ही वोटिंग के लिए वोटर्स को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया इसके लिए वैर एसडीएम मुनिदेव यादव भुसावर सी ओ निहाल सिंह वैर तहसीलदार सुरेश चंद ने चुनाव के समय कॉलेज परिसर में ही कैंप किया
पहली बार वैर के राजकीय महाविधालय में कोरोना काल के बाद पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार छात्रों ने अपना नामांकन फार्म जमा कराया था जबिक उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से हरी ओम सिंह को चुना गया जा चुका है महासचिव पद पर दो संयुक्त सचिव पर एक छात्र ने आवेदन किया वैर के राजकीय महा विधालय में 296 कुल छात्र मतदाताओं में से233 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 116छात्र एवं117छात्राओं ने मतदान किया। इस बार राजकीय महा विधालय 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ । मतदान के बाद मत पेटी सुरक्षित जगह पर स्ट्रॉन्ग रूम में पुलिस की निगरानी में रखा गया हैं उन्होंने बताया की कल 27 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा