विधायक हुड़ला ने किए विकास कार्य ग्राम पंचायत गहनोली में जनता को समर्पित
2 करोड़ की राशि से बनने वाले जीएसएस का किया लोकार्पण, लोगो को मिलेगी अच्छे वोल्टेज की बिजली, महवा से सलेमपुर थाना तक अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की घोषणा।
महुआ (दौसा, राजस्थान) महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत गहनोली की जनता को विकास कार्य समर्पित किये। विधायक ने गहनोली ग्राम पंचायत में 132 केवी सब स्टेशन को ग्रामीणों को समर्पित किया और इसके साथ ही हिंडौन रोड से जाटव बस्ती मार्ग को अंबेडकर मार्ग घोषित करते हुए लगभग 25 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया इसके साथ ही पावटा बॉर्डर से रणधीरगढ़ तक वाया गाजीपुर सांथा सड़क का लगभग ₹5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गहनोली में भी लगभग 35 लाख की लागत से बनने वाले कमरों का लोकार्पण किया।साथ ही गहनोली के लोगों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के तहत गहनोली में 170 लाख,भोपर सायपुर में 216 लाख सहित खोहरा में 82 लाख की लागत कुल 4.68 करोड़ की लागत की पेयजल योजना को भी जनता को समर्पित किया।इसी के साथ उन्होंने गहनोली विधालय से सैनीयो की ढाणी तक सड़क बनाये जाने और एक जोगियों की ढाणी से दूसरे जोगियों की ढाणी तक सड़क बनाये जाने के लिए 5 लाख रुपये और ग्राम खोहरा के योगी समाज के लिए समाधि स्थल के लिए भूमि आबंटन कराए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सेवा करना उनकी अभाव अभियोगो को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की रोकथाम नहीं की जाएगी इस दौरान लोगों ने उनके जीएसएस को मीना खेड़िया जीएसएस से जोड़ने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने उक्त कार्य को किए जाने का भरोसा दिलाया इसी के साथ ही ग्राम पंचायत गहनोली के लोगों ने गहनोली को उप तहसील खेड़ला बुजुर्ग से तहसील महुआ में जोड़ने की मांग की जिस को भी उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद महुआ तहसील में ही जुड़े जाने का भरोसा दिलाया और गहनोली के आसपास के क्षेत्रों की सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए उन्होंने गहनोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग को आगामी सत्र में विधानसभा में उठाए जाने का आश्वासन दिया
उन्होंने उम्मीद जताई कि गहनोली में जल्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा सकेगा इसी के साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सड़कों पर जिस गति से अपराध बढ़ रहे वह चिंता का विषय हैं। इनके अपराध की रोकथाम के लिए महुआ के बाईपास पुलिया से महुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम ग्राम पंचायत सलेमपुर थाना तक सीसीटीवी कैमरे विधायक कोष से लगाए जाने की भी घोषणा की इससे पूर्व गहनोली ग्राम गांव वासियों द्वारा विधायक ओम प्रकाश का फूल माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर आयोजित गायक कृष्णा गुर्जर डांसर सपना अलवर द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिस पर लोगों ताली बजाकर खुशी जाहिर की।। इस दौरान , गहनोली सरपंच कोमल गोंडवारा, पूर्व सरपंच रूप सिंह सैनी दिनेश पाटोली, राम सैनी अन्छापुरा, कैप्टन मोहरसिंह गुर्जर, मानसिंह भोपर, विष्णु बालाहेड़ी, रामहरी उकरूंद, दीपक गुर्जर भोपर, रामनरेश शर्मा, राजेंद्र गोडवारा, रमन सिंह गुर्जर भोपर,भूपेंद्र गहनोली सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।