देश के ख्यातनाम ह्रदय रोग विशेषज्ञ जैन सहित अन्य हृदय रोग विशेषज्ञों का निशुल्क परामर्श
550 रोगियों ने कराया हृदय रोग का उपचार, पीड़ितों की सेवा हमारी परंपरा - सोनी
हेल्थ बैलेंस बढ़ाएं बैंक बैलेंस नहीं-डॉ अनिल जैन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी ने कहा कि पीड़ितों एवं रोगियों की सेवा करना हिंदुस्तान की परंपरा रही है सोनी रविवार को श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति की ओर से अपना घर में लगाए गए निशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर में कही उन्होंने समिति के कार्य को सहारते हुए कहा कि नेक काम में संघर्ष एवं चुनौतियां होती है
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध कार्डियक थोरेसिक सर्जन डॉ अनिल जैन ने कहा कि लोगों को हेल्थ बैलेंस बढ़ाना चाहिए, बैंक बैलेंस नहीं , स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ बैलेंस बढ़ाएं अपना बैंक बैलेंस नहीं बैंक बैलेंस बढ़ाकर भी हेल्थ बैलेंस करने पर ही खर्च करना पड़ेगा उन्होंने हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गया है यह रोग शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रह कर अब गांव में भी पैर पसारने लगा है शिविर का शुभारंभ भगवान गणपति के दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण की गई डॉ जैन की टीम को लगातार 25 वर्षों तक ओपन हार्ट सर्जरी करने पर सिल्वर जुबली के अवसर पर हृदय रोग विशेषांक का विमोचन भी किया गया इस अवसर पर आरएल नोलखा,जुगल किशोर बागरोदिया, राधा कृष्ण सोमानी ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ,महामंत्री बाबूलाल टाक ,मंजू पालीवाल आईएमए अध्यक्ष डॉ कैलाश काबरा ,राधेश्याम चैचानी, नारायण लाल लड्ढा ,केदार जागेटिया अतुल राठी, गजानन बजाज ,जगदीश सोमानी रामेश्वर तोषनीवाल ने विशेषांक का विमोचन किर शिविर का निरीक्षण किया
शिविर में डॉ राजन मोदी डॉ नमन शास्त्री सहित 15 कार्डियक सर्जन एवं कार्डियक इंटेंसिविस्ट डीएनबी फिजिशियन ने 550 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया शिविर में जरूरतमंद रोगियों के हृदय की 125 रोगियों की विशेष जांच इकोकार्डियोग्राफी केशव हॉस्पिटल में की निशुल्क की गई शिविर में डायबिटीज जांच एवं उपलब्ध दवाइयां 7 दिन की निशुल्क दी गई शिविर में समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी में डॉ जैन की टीम को हर वर्ष भीलवाड़ा में ही अहमदाबाद की सेवाएं उपलब्ध कराकर रोगियों को राहत दिलाने की कहा कोरोना के बाद एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद की टीम द्वारा 2 वर्ष महाद पहला निशुल्क शिविर भीलवाड़ा में आयोजित किया गया समिति के कई पदाधिकारियों ने अपनी सेवाएं शिविर में दी