ग्रामीण क्षेत्रों में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह सजायी गई झांकियां

Aug 13, 2020 - 01:50
 0
ग्रामीण क्षेत्रों में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह सजायी गई झांकियां

भीलवाड़ा             

ग्रामीण क्षेत्र मैं उपनगर पुर पांसल गुरला गाडरमाला दरीबा आदि गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में जगह-जगह सभी मंदिरों पर झांकियां सजाई गई और प्रत्येक गली मोहल्लों में छोटे बच्चों द्वारा भी मनमोहक झांकियां सजाई गई जो लोगों में देखने से आकर्षण का केंद्र बन रही है

इसके तहत उपनगर  पूर के सभी मंदिरों पर भी आकर्षक सजावट की गई लॉकडाउन के चलते यह सभी कार्य 6:00 बजे से पहले किए गए और सरकार के निर्देश के अनुसार सभी को सोशल डिस्टेंस के माध्यम से और मास्क पहनने वाले को ही झांकियों में प्रवेश दिया गया इसी के तहत गुरला के वार्ड नंबर 4 माली मोहल्ले में स्थित श्री राम मंदिर में भी विभिन्न प्रकार के पौधों के फूलों की सजावट की गई और सोडियम लाइट  आकर्षक सजावट की गई और  यह सजावट गुरला माली समाज  नवयुवक  मंडल की ओर से की गई

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा की रिपोर्ट              

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow