भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्र दाँतलौठी पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान) रविवार को उपतहसील जनूथर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाँतलौठी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आजादी अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत राष्ट्रीय ग्राम सभा दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया
जिसमें दाँतलौठी गारौली नगला जनूथर से आये दर्जनों किसानों ने भाग लिया।इस दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर संचालित सीएससी(कॉमन सर्विस सेंटर)वीएलई हरिओम सिंह की ओर से किसानों की ईकेवाईसी करने सहित किसानों के हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
वहीं आगामी 27 अप्रेल को देशभर में केन्द्रीय कृषि मंत्री की ओर वर्चुअल संवाद में किसानों से भाग लेने का आग्रह किया।जिसमें ऐसे किसानों को जिनको किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000रु की.वार्षिक राशि का लाभ ले रहे हैं मगर उन्हें केसीसी जारी नहीं किया गया है।ऐसे किसानों को चिह्नित कर उन्हें केसीसी के दायरे में लाकर ऋण मुहैया कराया जायेगा।
किसानों को फसल बीमा पर चर्चा की गई।इस दौरान एलडीसी प्रभु सिंह रावत पंचायत सहायक महेश चंद शर्मा पुष्कर सिंह फौजदार सीएससी वीएलई हरिओम सिंह सहित आशा वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में किसान मौंजद रहे।