समाज सेवी महिला ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान
बयाना भरतपुर
बयाना 08 जून। अस्तित्व की उडान संगठन की सक्रिय महिला कार्यकर्ता मीनाक्षी मीणा की ओर से यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं व ग्रामीणों को स्वच्छता, पर्यावरण, पशु पक्षियो की देखभाल, परिंडे बांधने व महिलाओं को निजी स्वच्छता आदि की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करते हुए प्रेरित भी किया। स्वच्छता व पर्यावरण सप्ताह के तहत मीनाक्षी मीणा ने गांव धाधरैन सहित आसपास के गांवों में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए बिजली,पानी का दुरूप्योग रोकने, पक्षीयों को परिंडे बांधने और उनकी देखभाल करने तथा पेड पौधे लगाने की आवश्यकताओं के बारे में बताते हुए कई जगह पौधा रोपण किया व भीषण गर्मी में पक्षीयों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडे भी बांधे। जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी अलग अलग महिलाओ को सौंपी।
सोमवार को भी उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए गंदगी और कचरा फैलाने से बचने व सामाजिक स्वच्छता एचं निजी शारिरिक स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सैनेटाइज नैपकिन वितरित कर बताया कि महिलाऐं अक्सर महावारी के समय घरेलू कपडों का उपयोग करती है। जिससे उन्हें अनेक बीमारीयों सहित गर्भाशय की बीमारीयों का भी सामना करना होता है। ऐसी समस्याओं व बीमारीयों से स्वच्छता व सेनेटाइज नैपकिन अपनाकर बचा जा सकता है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट