पंचायत समिति वैर में आज सुबह दस बजे से आयोजित होगा शिविर: विशेष योग्यजनों की सुनी जाएंगी समस्याएं
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान सरकार के विशेष योग्य जन विभाग के आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के आदेश पर वैर पंचायत समिति परिसर में 27 सितंबर को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विशेष जन शिविर आयोजित होगा शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव ने बताया की गत 31अगस्त को पंचायत समिति वैर में आयोजित हुए शिविर में जन सुनवाई के बाद उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किए जाने के बाद विशेष योग्य जन जो शेष रह गए जिनका पंजीकरण नही हुआ ऐसे विशेष योग्य जनों का पंजीयन किया जाएगा
शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में विशेष योग्य जनों की सुनवाई कर विशेष योग्य जनों को पेंशन के फार्म वितरण कर भरा जाने के साथ ही दिवयांग व्यक्तियो का पंजीयन करना और आंगन वाड़ी में अध्यनरत अनाथ बच्चों का पालन हार योजना में चयन करने के अलावा विशेष योग्य जनों को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी कर बनाए जायेंगे शिविर में महिला और बाल विकास चिकित्सा स्वास्थ्य सूचना प्रौद्योगिकी संचार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। इस शिविर में चयनित विशेष योग्य जनों को आगामी अक्टूबर के महीने में आयोजित होने वाले शिविरो में विशेष योग्य जनों को ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाएगा।