सिकराय के प्रमुख आस्था धाम हिंगलाज माता मंदिर में कलश यात्रा के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ शुभारंभ
छोटे बच्चों के द्वारा राम दरबार एवं माता की जीवंत झांकियां भी सजाई गई
सिकराय (दौसा, राजस्थान/ दिनेश सैहणा) सुबह 9 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई कलश एवं शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार एवं मंदिरों से होती हुई हिंगलाज मंदिर पहुंची। जहां 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव एवं देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंड बाजों के साथ निकाली गई यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगलगान करती हुई चल रही थी। यात्रा में पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुवार वर्मा भी पहुचे यात्रा का ग्रामीणों ने जगह - जगह स्वागत किया। यात्रा में छोटे बच्चों द्वारा सजाई गई जीवंत झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र के दौरान आचार्य नरेंद्र गौड़ सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे देवी भागवत एवं गौ कथा सुनाएंगे। मंदिर में आयोजित महोत्सव को लेकर देर रात एवं अलसुबह कनक दंडवत लगाने वाले श्रध्दालुओं के लिए जगह - जगह रोशनी एवं कथा श्रवण के लिए स्पीकर लगाए गए हैं। मंदिर में सुबह शाम महिलाए भजनों पर नाचती हैं नवरात्रा महोत्सव bde धूम धाम से मनाया जाता हैं