सेंट जेवियर स्कूल महुआ के तत्वाधान में मतदाता जागरूकत व स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन
महुआ (अवधेश अवस्थी) विधानसभ चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सेंट जेवियर स्कूल महुआ के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता व स्वच्छता जागरूकता रैली का महुआ केन्द्रीय बस स्टैण्ड महवा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ईआरओ उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर व ईओ तेजराम मीना महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने मतदाता जागृति व स्वच्छता रैली को महुआ केंद्रीय बस स्टैंड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
सेंट जेवियर स्कूल महुआ के प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सैन्ट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता व स्वच्छता रैली महुआ केंद्रीय बस स्टैण्ड से भरतपुर रोड मण्डावर रोड, टीकाराम पालीवाल विद्यालय व बाजार से होते हुए वापस केंद्रीय बस स्टैण्ड पहुंची जिसमे आगे आगे मतदाता जागरूकता रथ ईआरओ की मतदान हेतु विनम्र अपील, स्वच्छता को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के हाथों मे मतदाता जागरूकता स्लोगन की तख्तियाँ व स्लोगनो को बुलन्द आवाज मे आम मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील करने के साथ 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को अपना मतदान हेतु नाम लिखवाने वी लोगों को जागरुक कर निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई
महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी विद्यार्थियों को लोगों को जागरूक करने के इस कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान करते हुए अध्यापक सहित स्टाफ को स्वयं सहित लोगों को जागरुक कर आपका अपने मत का प्रयोग निर्भय होकर मतदान करने की अपील की
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम प्रभारी रोहिताश शर्मा नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, , प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो, प्रधानाचार्य सिस्टर शान्ति, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, महेंद्र जैन एडि. विकास अधिकारी जगराम मीना, राजेश कुमार शर्मा, नन्दलाल नापित, मुकेश सिंह, अनुराग शर्मा, सुरेश शर्मा, दौलत मीना, संजय चौधरी, कुलदीप, दिनेश सिंह ट्रैफिक हेड कांस्टेबल मानसिंह महुआ केंद्रीय बस स्टैंड प्रबंधक हितेश जोशी सहित अनेक विद्यालय के स्टाफ कर्मचारियों उपस्थित रहे इस दौरान विद्यालय की छात्रा जिया तटवाल व छात्र राजवीर को कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया