सरकार की कोरोना एडवाइजरी का पालन नहीं होने पर प्रशासन ने दिए शाम 6 बजे तक बाजार खोलने के आदेश, रविवार को रहेगा अवकाश
महुआ,दौसा
महुआ 26 जून महुआ उपखंड अधिकारी रवि विजय ने महुआ नगर पालिका क्षेत्र में लोगों द्वारा बाजार में लगातार भीड़ व सरकार की एडवाइजरी का पूर्ण पालन नहीं करने को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में बाजार शाम 6:00 तक ही खोले जाएंगे वहीं रविवार का औकात रखा जाएगा उपखंड अधिकारी रवि विजय ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाय पर नियंत्रण हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश राज सरकार के आदेशों की पालना में समय समय पर आदेश जारी किए गये है। परन्तु प्रायः देखा जा रहा है कि अनलॉक की घोषणा के बाद से ही महुआ नगर पालिका क्षेत्र के बाजारो एव गलियों में वाहनों व पैदत व्यक्तियों की भीड़ बढ़ गई है एवं सामाजिक दूरी की पालना नहीं हो रही है एवं लोग अपने पैदल एवं वाहनों को लेकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलते हुये दिखाई दे रहे है। जिससे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ोतरी होने का अंदेशा बना हुआ है इसे लेकर उपखंड अधिकारी रवि विजय ने आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये यह आदेश जारी किये है कि महुआ नगरपालिका क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) शाम 06:00 बजे के बाद कोई भी दुकान नही खुलेगी एवं रविवार को अनिवार्य रूप से अवकाश रहेगा। उक्त आदेशों की अवहेलना की स्थिति में व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय महामारी अधिनियम 2005 के त विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उक्त आदेश के तहत शुक्रवार को शाम 6:00 बजे महुआ कस्बे के मुख्य बाजार सहित हाईवे स्थित दुकानों को पुलिस जाब्ते ने समझाइश कर बंद करवा कर आदेश की पालना करवाई
- अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट