दस्तक संस्था की ओर से भगत सिंह की जन्म जयंती हेतु पीले चावल बांटकर व पेंपलेट आम नागरिकों को किया आमंत्रित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल/ पवन बावरी) शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती को बहुत धूमधाम से मनाने के लिए दस्तक संस्था द्वारा शहर के बड़ा मंदिर चौक में भगत सिंह के जीवन पर आधारित घटनाओं का नाटक द्वारा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । जिससे युवा भगत सिंह के विचारों को सरलता से समज सके एवं आजादी का वास्तविक मतलब पहचान सके।
देश के युवाओं को देश प्रेम के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। भगत सिंह के विचारों का भारत कैसा होना चाहिये। इसी संदर्भ में भीमगंज थाना एवं सराफा बाजार बड़ा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में एडवोकेट एवं समाजसेवी कुणाल ओझा के नेतृत्व में सोमवार को युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया । एवं आम नागरिकों को पीले चावल देकर पेंपलेट बांटकर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया ।
आज के कार्यक्रम में दस्तक संस्था के, चंद्रशेखर शर्मा, कुणाल ओझा, भारत विश्नोई,पंकज जैन, नरेश विश्नोई, दीपक पुरोहित, राहुल सिंह ,रवि ओझा,नरेंद्र गुर्जर,राजू जाट , मनफूल चौधरी, धर्मवीर सिंह, शम्भु चोधरी,मनीष सुखवाल , अनिल धाकड़ , उदय लाल बोराणा, जुबैर अहमद, धर्ममेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित ,परमेश माली , अंसुल तम्बबोली ,जुनैद आबेदीन, आदि मौजूद रहे।