ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वैर में राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे राहत शिविरों का किया बहिष्कार
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर -राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा वैर के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर पंचायत समिति परिसर में बैठ गए है
ग्राम विकास अधिकारी संघ वैर के महेंद्र मीणा ने बताया कि राज्य सरकार से वेतन विसंगति को दूर करना राज्य सरकार के बजट घोषणा के बिंदु 155 अनुसार 9.18.27 का चयनित वेतनमान देना अंतर जिला तबादला पदोन्नती करना सहित छह मांगो के लिखित समझौता को लेकर आज से सामूहिक अवकास लेकर राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ हुए महंगाई राहत शिविरो का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार से अपनी मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई ग्राम विकास अधिकारी संघ के महेंद्र मीणा ने बताया की जब तक राज्य सरकार की ओर से हमारी मांगो का लिखित में समझौता नही होता है तब तक ग्राम विकास अधिकारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा