कामां थाना पुलिस की कार्यवाही: चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित तीन वाहन चोर गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान/ हरिओम मीणा) भरतपुर जिले की साइबर अपराध तकनीकी यूनिट की टीम ने थाना कामां क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कामां पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। चार मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिलने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त की गई है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में चोरी के वाहन एवं वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए डोर टू डोर वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन अभियान चलाया हुआ है।
इस अभियान के तहत साइबर अपराध यूनिट तथा कामा थाना पुलिस द्वारा सोमवार को नाकाबंदी में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को पकड़ा गया। साथ ही लावारिस हालत में मिलने पर चार मोटरसाइकिल जप्त की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी वारिस मेव पुत्र मुबीन (20) निवासी गांव विलग एवं सुनील मीणा पुत्र बृजपाल (24) निवासी देवी गेट थाना कामां एवं वकील मेव पुत्र सुर्री (40) निवासी कोटका थाना जुरहरा जिला भरतपुर को पकड़ा गया है। जिनके विरूद्ध थाना कामां पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।