मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संस्था प्रधानों का समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभ्भारंभ
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर वैर में ब्लॉक वैर एवं भुसावर माध्यमिक शिक्षा के संस्था प्रधानों का समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का विधिवत उदधाटन मुनि देव यादव उपखंड अधिकारी द्वारा किया गया ।स्थानीय ब्लाक प्रशिक्षण प्रभारी महेश कुमार आ.र.पी. द्वारा समावेशी शिक्षा के उक्त प्रशिक्षण के अंतर्गत संस्था प्रधानों को विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों का नामांकन एवं ठहराव एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा बालक बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी नियम कानूनों की जानकारी दी गई ।प्रशिक्षण में के.आर.पी. दिनेश कुमार मीना प्रधानाचार्य राउमावि समराया एवं रेनू शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि ऊनापुर द्वारा उपस्थित संभागियों को सुरक्षित विद्यालय संबंधी कानूनी प्रावधान नीतियों बाल अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षण में स्थानीय कार्यालय की ए.सी.बी.ई.ओ.वेद प्रकाश गर्ग ,प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार ,मुस्ताक खान ,द्विजेंद्र पाराशर, संतोष कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य रामपाल मीणा, शशिकांत पाण्डेय निरंन्जन लाल पाण्डेय, रविंद्र कुमार गुप्ता ,खूबी राम शर्मा, कंचन दरबार आदि उपस्थित थे