लायंस क्लब खैरथल मंडी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित: एडवोकेट लायन भानुप्रकाश अग्रवाल ने ली अध्यक्ष पद की शपथ
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) लायंस क्लब खैरथल मंडी का "अभिषेक 2022" शपथग्रहण समारोह रविवार कों सांय होटल ग्रीनलैंड खैरथल में आयोजित किया हुआ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गवर्नर लायन रोशन सेठी, शपथग्रहण अधिकारी सह प्रांतपाल प्रथम लायन ओमप्रकाश गग्गड, अति विशिष्ट अतिथि सह प्रांतपाल द्वितीय पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा, इटर्नल हॉस्पिटल जयपुर के डॉ मदन मोहन गुप्ता, रीजन चेयरमैन लायन मनोज शर्मा, जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल, एडिशनल केबिनेट सेक्रेटरी लायन डॉ रिंकू मेहता, लियो प्रांतीय उपाध्यक्ष लियो विपुल वलेचा, लियो क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लियो नरेंद्र गुप्ता, संयोजक एमजेएफ लायन विनोद वलेचा रहे । कार्यक्रम में एडवोकेट लायन भानु प्रकाश अग्रवाल ने अध्यक्ष, एमजेएफ लायन ललित सिंघानिया ने सचिव व लायन सुरेश गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।
मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन रोशन सेठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब खैरथल मंडी के सेवा कार्य की चर्चा प्रांत ही नहीं, मल्टीपल ही नहीं अपितु पूरे इंटरनेशनल में होती है। आज लायंस क्लब खैरथल मंडी मानव की सेवा हेतु जो सेवा कार्य कर रहा है वो अद्वितीय है। शपथग्रहण अधिकारी सह प्रांतपाल लायन ओमप्रकाश गग्गड ने शपथ करवाने के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे विश्व में एक मात्र सामाजिक संस्था लायंस क्लब है जिसके सबसे ज्यादा सदस्य है जो 24 घंटे 365 दिन सेवा कार्य करता है ।सह प्रांतपाल द्वितीय लायन सुनील अरोड़ा ने कहा कि लायंस क्लब के सेवा कार्य को देखते हुए कह सकता हूं कि ये क्लब बहुत ऊंचाईयों को छुएगा। डॉ मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब की जो फेलोशिप होती है उसका कोई सानी नहीं है।
मनोज शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि लायंस क्लब खैरथल मंडी मेरे रीजन में है। निवर्तमान अध्यक्ष व जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल ने कहा कि पूरे प्रांत में हमारा क्लब सेवा कार्य में सबसे ऊपर है और रहेगा।। डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सेवा भाव देखना हो वो लायंस क्लब का कोई भी सेवा कार्य देख ले। एमजेएफ लायन विनोद वलेचा ने आए हुए सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर निःशक्तजन महिला को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया l
इस दौरान लायन वरुण डाटा, लायन धर्मदास बच्चानी, लायन रेखा देवी, लायन सुनीत तनेजा, लायन मौनिका, लायन नरेश चौधरी, लायन मिथिलेश चौधरी, लायन विनेश सीरवानी, लायन जितेंद्र रोघा,लायन मनीषा रोघा, लायन चंद्रप्रकाश, लायन जान्वी, लायन विकास सहित 15 लायन सदस्यों नें लायंस क्लब की शपथ ली। कार्यक्रम में लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें।मंच संचालन लायन डॉ प्रदीप मलिक ने किया।कार्यक्रम में भिवाड़ी, बहरोड, अलवर सहित पूरे रीजन के पदाधिकारी सहित लायन सदस्य उपस्थित रहे ।