राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 'मेरा पहला वोट देश के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनावों में युवाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और युवाओं के माध्यम से समाज में मतदाता जागरूकता लाने के उद्देश्य से 'मेरा पहला वोट देश के लिए' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया इस कार्यक्रम में गुरुवार को स्वयंसेवकों ने गमलों में फूलों वाले पौधे लगाकर वोट करने की शपथ ली वहीं शुक्रवार को युवाओं ने महाविद्यालय में एकत्र होकर वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने का संकल्प लिया और युवाओं से अपना पहला वोट देश को समर्पित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नीरज कुमार, डालचंद, विवेक कुमार, तनीषा, करिश्मा, करीना, काजल, आरती, सोनिबाई आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।