अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान:अवैध 206 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त-दो व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतापगढ़ ( अनिल जटिया)
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत भागचंद मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं बलवीरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोटडी निर्भयसिंह की टीम द्वारा एफएसटी की सुचना पर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध 206 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त कर थाना कोटडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया घटना का विवरण:- दिनांक 21.10.2023 को शाम के समय पर मधुसुदन शर्मा एफएसटी-03 प्रभारी द्वारा नांदवेल-फटा शोली पर चैकिंग की जा रही थी। दोराने चैकिंग दो व्यक्ति एक स्कुटी लेकर शोली की तरफ से आये जो संदिग्ध लगे। इस पर एफएसटी टीम प्रभारी की सुचना पर थानाधिकारी कोटडी मय जाप्ता के नांदवेल फटा शोली पहुँचे जहा पर एफएसटी टीम प्रभारी मधुसुदन शर्मा मय टीम के साथ दोनो व्यक्ति स्कुटी के पास थे जिनसे नाम पता पूछने महेशपाल तथा देवेन्द्र बताया। उक्त दोनो व्यक्तियो से यहा आने का कारण पूँछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। जिस पर उक्त दोनो के पास अवैध वस्तु होने की सम्भावना को देखते हुए दोनो की तथा स्कुटी की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान स्कुटी से 206 ग्राम ब्राउनशुगर मिली जिसके बारे में दोनों से पुछा गया तो कोई जवाब नही दिया गया। 206 ग्राम ब्राउनसुगर को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त की गई स्कूटी को जब्त किया गया तथा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 08/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।