जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में 12 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र किए निरस्त
अलवर (कमलेश जैन) विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत आज जिले की विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुई नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद 12 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये ।
अलवर जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि आज प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें किशनगढबास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हेमलता (लोक जन शक्ति पार्टी), मुण्डावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जयवीर सिंह चौहान (अभिनव लोकतंत्र पार्टी), बहरोड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सीमा (आम आदमी पार्टी), ओमवीर (बहुजन समाज पार्टी) व महेश (निर्दलीय), थानागाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरकेश (आम आदमी पार्टी), अलवर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वीना चौहान (जननायक जनता पार्टी), अलवर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रामावतार सैनी (निर्दलीय), इन्दर लाल (नेशनल जनमण्डल पार्टी), राकेश (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) व भरत लाल (लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) तथा राजगढ-लक्ष्मणगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्याम सुन्दर मीणा (निर्दलीय) के नाम निर्देशन पत्र में पाई गई कमियों के आधार पर नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए हैं ।