बेटी ने बढाया मान जीता गोल्ड मैडल
राजगढ़। ग्रामीण ओलम्पिनक व जूनियर एथलेटिक्स प्रतिगोगिता में राजगढ़, अलवर साबोला की बेटी पलक बंजारा ने स्वर्ण मैडल हासिल कर अपने गांव व विधालय का नाम रोशन किया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने पदक जीतने के बाद पलक का स्वागत किया। गरीब परिवार में जन्मी पलक बंजारा ने अपना मुकाम गांव के ही प्रताप स्टेडियम में दौड़ लगाने से शुरू किया। पलक ने 18 साल आयु वर्ग में 1500 व 800- 800 मीटर दौड़ में ब्रोज, सिल्वर व गोल्ड मैडल प्राप्त किया। हाल ही उनका जयपुर में आयोजित होने वली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पलक के पिता महेंद्र बंजारा ने कहा कि आज बेटियां खेल के मैदान में लड़कों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि बेटियों को भी खेलकूद में भाग लेने का मौका दें ताकि बेटियां खेल में भी अपना नाम रोशन कर सकें। पलक ने इसका श्रेय अपने पिता व अपनी मां को दिया है। उनकी मां हेमलता देवी चाहती हैं कि उसकी बेटी देश के लिए खेले व मेडल लाए।