2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ राम कथा शिव महापुराण जावली की धरा पर 30 अप्रैल से
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)कमलेश जैन
श्री 1008 महंत श्री शोभानंद भारती जी महाराज के सानिध्य में 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा, शिव महापुराण, एवं तीन दिवसीय संत प्रवचन राजस्थान के जिला अलवर के लक्ष्मणगढ़ गांव जावली की पुण्य धरा पर 30 अप्रैल से आयोजित होने जा रहा है। जिसकी विधिवत जानकारी महंत श्री शोभानंद भारती जी महाराज ने दी l इस कार्यक्रम में 30 अप्रैल 20 24 को कलश यात्रा हनुमान मंदिर कपूरी कुईया लक्ष्मणगढ़ से चलकर वाया जावली के तिबारा होती हुई ग्राम जावली में सीताराम जी महाराज के मंदिर पर पूर्ण होगी।
कार्यक्रम....
30 अप्रैल कलश यात्रा - राम कथा 30 अप्रैल से 8 मई 20 24 तक कथावाचक जगतगुरु रामस्वरूप आचार्य जी द्वारा संपन्न की जाएगी
महाशिवपुराण 9 मई से 17 मई2024 तक कथावाचक चिन्मयानंद जी महाराज के द्वारा संपन्न होगी
रुद्रा यज्ञ 9 मई से 19 मई तक- संत प्रवचन 18 मई से 20 मई तक महाप्रसादी 21 मई 2024 को कलश यात्रा में 15000 महिलाओं का अनुमान लगाया गया है।
इस आयोजन के संत सम्मेलन में 5000 के करीब संतों का एकत्रित होने का अनुमान एवं व्यवस्थाएं की जाएगी।
महाप्रसादी में 7- 8 लाख लोगो की प्रसादी ग्रहण करने की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।