विधायक बाबूलाल बैरवा के निवास पर निशक्त जनों को स्कूटी मिलने पर चेहरे पर छाई खुशी
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा विधायक कोटे से सोमवार को अपने निवास पर सोमवार को 21 लाख 84 लाख हजार रुपए की लागत से निर्धन निशक्तजनों को 24 थ्री व्हीलर स्कूटी निशुल्क वितरित की। और बताया कि शीघ्र ही अन्य 24 स्कूटी वितरण का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। स्कूटी मिलने के बाद निशक्त जनों पर के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विधायक को बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी निशक्त जनों का माला पहना कर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस सी वित्त आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने की।
विधायक प्रवक्ता वीरू बेरवा ने बताया कि इस मौके पर विधायक बाबूलाल बैरवा ने निशक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कि इन 24 निशक्तो का चयन वास्तविकता के अनुसार किया गया है , ये स्कूटी निशक्तो को ताकत प्रदान करेगी। स्कूटी प्राप्त करने विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के गांवों के निशक्त जन पहुंचे थे ।इनमें कई महिलाएं भी थी। इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि विधायक की अनुशंसा पर मिली बिना किसी सहारे वे स्वयं आने जाने में सक्षम हो गई। समारोह में पार्षद वीरू बैरवा, समाजसेवी पवन जैन चौधरी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगराम बैध, अरूवा सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह चौधरी ,तिगरिया सरपंच प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, रोनीजाथान सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी, भाई कौन फ्लाईकोन मोटर की डायरेक्टर संजू सचदेव ,डायरेक्टर गौरव भाटी ,टेक्निकल हेड राधे , डीलर सोनी मनीष सोनी आदि मौजूद थे।