कर्जदार से परेशान होकर लूट की मनगढ़ंत कहानी रचने के आरोप में एक गिरफ्तार
अलवर, राजस्थान
मुंडावर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर को साबी नदी क्षेत्र मे एक शिफ्ट कार चालक के साथ लूट हो गई थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी लेनदारों को कर्ज न चुकाने कारण मनगढ़ंत रची। मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि परिवादी अशोक कुमार को गाड़ियां रखने का शौक है जिसने कुछ समय पहले ही हाईवा खरीदा था जिस कारण से परिवादी पर काफी लोगों से कर्जा लिया हुआ था और परिवादी फाइनेंस कंपनी वे लेनदारो का कर्ज नहीं चुका पा रहा था जिसके कारण मार्च 2020 में भी उसने रामनिवास गुर्जर निवासी क्यारा से ₹100000 ₹2 प्रति सैकड़ा के हिसाब से परिवादी ने लिए थे जो परिवादी को 15 सितंबर 2020 को मय ब्याज के साथ चुकाने थे लेकिन परिवादी के पास देने के लिए रुपए नहीं थे तथा जिसके कारण परिवादी अशोक कुमार ने 18 अक्टूबर को लूट की कहानी रची अशोक कुमार पुत्र दयाराम जाति गुर्जर निवासी पदमा की ढाणी तन कल्याणपुरा थाना सरूडं जिला जयपुर ने 18 अक्टूबर को मुडावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोटपूतली से रवाना होकर बहरोड की से लखमीपुर जागुवास नागालेना होकर जा रहा था तभी लखमीपुर से निकलने के बाद साबी नदी से एक पल्सर बाइक जिसका रंग काला था उस पर सवार होकर दो लड़के आए और उसे साइड लेने लगे और तथा साइड देते दफे गाली गलौज कर कर गाड़ी के शीशे पर पत्थर मार कर उसको बाहर खींच कर मारपीट करने लगे तथा उसकी जेब से ₹100000 निकाल कर फरार हो गए वहीं घटना की सूचना पुलिस थाने में दी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुसंधान किया तो पाया कि आरोपी अशोक कुमार ने कर्जदार को शांत करने के लिए लूट की झूठी सूचना जिस रची तथा स्वयं ने ही पत्थर से ड्राइवर साइड का शीशे को तोड़ दिया पुलिस ने अशोक कुमार से सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि उस पर काफी लेनदारओ का कर्ज चढ गया था लेनदार तंग कर रहे थे जिसके चलते उसने ₹100000 की झूठी मनगढ़ंत कहानी रहती वहीं पुलिस ने अशोक कुमार दयाराम गुर्जर पदमा की ढाणी तन कल्याणपुर थाना सरूडं को गिरफ्तार किया है
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट