युवा संगठन पंचायत सहाडी अध्यक्ष ने कहा कि धरातल पर कोई कार्य हुआ नहीं लेकिन विभाग ने लगाया कार्यस्थल बोर्ड
कठूमर अलवर
कठूमर विधानसभा क्षेत्र के भनोखर से गांव सहाड़ी की मुख्य सड़क जो कि धौलागढ़ देवी के लिए जाती है वर्तमान स्थिति में यह सड़क 15 साल से इसी स्थिति में है कई बार रात में अनजान लोगों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ता है
कार्य का नाम- ग्राम पंचायत सहाडी गौरव पथ
कार्य का विवरण- सी-सी सड़क निर्माण कार्य
स्वीकृत राशि- 60 लाख
कार्य प्रारंभ तिथि - 13-11-2017
कार्य पूर्ण तिथि - 17-। 2018
धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया इस मार्ग की बहुत ही दयनीय स्थिति है
इस मार्ग पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है इस रास्ते को लेकर गांव वाले बहुत ही चिंतित हैं जबकि राजनीतिक दलों का इस रास्ते पर कोई ध्यान नहीं है इनका ध्यान तब होगा जब यहां पर कोई दुर्घटना हो जाएगी हमें इस मार्ग का लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं ने आश्वासन दिया था कि आपके इस रोड को हम बनवा देगें लेकिन इस रोड की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है इस रोड पर कोई ध्यान नहीं दिया बरसात के टाइम पर इस मार्ग पर इतनी बड़ी मुसीबत आती है निकलने में जिसकी कोई सोच भी नहीं सकता एक दूसरों को ऊपर बैठा कर निकलना पड़ता है
युवा संगठन पंचायत सहाडी के अध्यक्ष जीतराम गुर्जर ने बताया कि सभी क्षेत्रों के रोड लगभग बन चुके हैं लेकिन सहाड़ी पंचायत एक ऐसा पिछड़ा हुआ इस पंचायत पर कोई भी ध्यान नहीं देता है इस मार्ग में बहुत गहरे गहरे गड्ढे हैं जिसमे आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है
युवा संगठन पंचायत अध्यक्ष जीतराम गुर्जर ने भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद रंजीता कोली और कठूमर विधायक बाबूलाल जी बैरवा से इस सड़क को बनवाने की मांग की है।
दिनेश लेखी