डीजे संचालकों ने विवाह कार्यक्रम में डीजे बजाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी व विधायक को सौंपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान / श्याम नूर नगर
किशनगढ़ बास में कोरोना काल में डीजे बजाने की पाबंदी को तुरंत हटाने की मांग को लेकर किशनगढ़ बास के डीजे संचालकों ने उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि करीब 8 माह से उनको डीजे बजाने की पाबंदी है कोरोना के चलते डीजे संचालक आर्थिक मंदी से जूझ रहे तथा उन्हें उम्मीद है कि अब देवउठनी ग्यारस पर कुछ हद तक कार्य कर सहायता मिल पाएगी लेकिन प्रशासन की ओर से डीजे बजाने का अनुमति नहीं मिलने उनके सामने परिवार के पालन पोषण में आर्थिक संकट पैदा हो गया है वही बिंटू ,योगी ,गिरिराज, तथा रमेश ने बताया कि उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा है वहीं उन्होंने कोरोना का डीजे बजाने की पाबंदी को हटाने की मांग की है इस मौके पर शिव डीजे, बिटू ,रमेश ,योगी , काफी संख्या में डीजे संचालक मौजूद रहे