ततारपुर थाना पुलिस ने विक्रम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
ततारपुर अलवर
ततारपुर थाना पुलिस ने पिछले दिनों 26 जुलाई की रात्रि को क्षेत्र गांव रानोठ में अवैध शराब ब्रांच को लेकर दो ठेकेदार के सेल्समैन के बीच हुई मारपीट में गांव मातोर निवासी विक्रम जाट की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी ओम प्रकाश जाट निवासी रानोठ को गिरफ्तार किया है तातारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव रानोठ में ततारपुर ठेकेदार की ओर से अवैध ब्रांच स्थापित कर अब शराब बेचने का कार्य किया जाता गांव पेहल के शराब ठेकेदार ने अपने क्षेत्राधिकार बताते हुए ततारपुर ठेकेदार को हटाने को कहा लेकिन बात नहीं बनने पर 26 जुलाई की रात्रि को पेहल के ठेकेदार वीरेंद्र कुमार ने आबकारी थाना के सीआई विजय कुमार के साथ रानोठ गांव की अवैध ब्रांच पर पहुंचे बात ही बातों में ततारपुर व पेहल के दोनों ठेकेदारों के सेल्समैन आपस में झगड़े पडे जिसमे ततारपुर ठेकेदार ओमप्रकाश सैल्समैन ने सेल्समैन विक्रम पर चाकू से वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई हत्या के मामले में इससे पूर्व तातारपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी ओमप्रकाश फरार चल रहा था
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट